Meghna Gulzar vs Sandeep Reddy Vanga: मुंबई. बॉलीवुड में इस समय अगर किन्हीं दो फिल्मों की बात हो रही है तो वह है 'एनिमल' और दूसरी 'सैम बहादुर'. दिसम्बर माह की शुरुआत इन दो बड़ी फिल्मों के साथ होने वाली है. रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्में 1 दिसम्बर को क्लैश करेंगी. खबरों में इन दिनों रणबीर और विकी की बड़े पर्दे पर लड़ाई की चर्चा है लेकिन असल मुकाबला दो डायरेक्टर के विजन का है. एक फिल्म को संदीप रेडी वांगा और दूसरी को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Z53he6X
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Z53he6X
Comments
Post a Comment