साल1988 में आई सनी देओल की फिल्म 'यतीम' ( Yateem) भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई , लेकिन फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं. इस फिल्म में पहली बार सनी देओल और फरहा नाज की जोड़ी बनी थी. इन दोनों के अलावा फिल्म में कुलभूषण खरबंदा डैनी डेन्जोंगपा और अमरीश पुरी अहम रोल में थे. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फराह नाज पर सनी देओल बुरी तरह से बिगड़ गए थे.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Nt5uFBM
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Nt5uFBM
Comments
Post a Comment