बॉलीवुड की मंहगी एक्ट्रेस संग बनी नए हीरो की जोड़ी, 4 करोड़ से छापे 45 करोड़, चमक गया था 'कपूर फैमिली का चिराग'
Sanjay Kapoor-Madhuri Dixit Movie Raja: धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. आज भले माधुरी कम फिल्में करती हैं लेकिन उनका क्रेज आज भी सुपरस्टारों की तरह है. बता दें कि माधुरी 90 के दशक की बेहद डिमांडिंग और मंहगी एक्ट्रेस थीं. उन दिनों के सभी फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपनी हर फिल्में में उनके साथ काम करना चाहते थे. इसके साथ माधुरी ने कई नौसिखिए एक्टर संग काम कर उनका करियर भी संवारा है. उनमें एक थे मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर और सुपरस्टार अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8QfVduD
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8QfVduD
Comments
Post a Comment