25,00,000 करोड़ की नेट वर्थ वाले सबसे अमीर परिवार की है ये हवेली, शाहरुख- अमिताभ का है खास कनेक्शन, जानिए कैसे
Shah Rukh Khan and Amitabh Bachchan Connection With This Luxury House: कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म (highest-grossing Indian film of 2001) थी और विदेशों में इसकी बंपर कमाई के कारण इसने उस साल की फिल्म गदर को भी पीछे छोड़ दिया था. उस दौरान न सिर्फ इस फिल्म की स्टार कास्ट के अभिनय बल्कि इसके शूटिंग लोकेशन की भी खूब तारीफ सुनने को मिली थी. फिल्म के दर्शकों को इसकी रायचंद हवेली बहुत शानदार लगी जिसने इसकी भव्यता में मानो 4 चांद लगाए थे. उस दौरान करण जौहर द्वारा ये बताया गया था कि फिल्म का आलीशान विक्टोरियन घर दिल्ली के चांदनी चौक से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन वास्तविकता इससे बहुत अलग है. यह घर असल में दुनिया के सबसे अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है और मूल रूप से विदेश, और चांदनी चौक के दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है. हालांकि, इस शानदार हवेली से शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का भी खास कनेक्शन बन जाता है, चूंकि उनकी फिल्म की शूटिंग हुई है.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4d0jO9J
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4d0jO9J
Comments
Post a Comment