बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कौन था शिखंडी, जिसका 'शकुनि' से है खास रिश्ता, दोस्त की वजह से मिला था किरदार
'महाभारत' में 'शिखंडी' का किरदार एक ऐसा किरदार था, जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते थे, लेकिन जब लोगों ने इस कलाकार की एक्टिंग देखी तो उसे खूब सराहा. आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि 'महाभारत' में 'शिखंडी' का किरदार निभाने वाले कलाकार को यह रोल सीरियल में ही काम करने वाले उनके एक दोस्त की वजह से मिला था और उसके बाद यह कलाकार अपने किरदार में कुछ इस तरह घुसा कि लोग उसे वास्तविक 'शिखंडी' मानने लगे. चलिए हम आपको बताते हैं कि शिखंडी का किरदार किसने निभाया था और इस कलाकार को यह रोल कैसे मिला.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/6px9IVX
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/6px9IVX
Comments
Post a Comment