3 महीने का ऑडिशन फिर मिली पहली फिल्म, रानी मुखर्जी को देख नर्वस हो गए 'मंटो' एक्टर, जब सीन शुरू हुआ तो...
मुंबई. बॉलीवुड में कई किरदार ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने किरदार बेहतरी से निभाए हैं कि वे लीड एक्टर से ज्यादा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे हैं. भले ही इनका किरदार ग्रे शेड लिए रहे लेकिन इन्होंने अपनी प्रतिभा से उन किरदारों को इतने अच्छे से निभाया कि दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. ऐसे ही एक कलाकार हैं ताहिर राज भसिन. पहली ही फिल्म में 'मर्दानी' में इन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था. साथ ही रानी मुखर्जी जैसी स्थापित एक्ट्रेस के साथ काम किया था. यह उनके लिए आसान नहीं था लेकिन ताहिर ने बखूबी अपना किरदार निभाया. आज ताहिर के बर्थडे पर उनकी कॅरियर जर्नी पर बात करते हैं...
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/s4VWFoa
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/s4VWFoa
Comments
Post a Comment