शादी में जाते वक्त पड़ी थी कोच की नजर, कम उम्र में डेब्यू; जेल गया...लौटने पर लगाई विकेटों की हैट्रिक
Who is Sandeep Lamichhane: नेपाल के गेंदबाज संदीप लामिछाने पर पिछले साल एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप लगे थे. इस मामले में उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. वो फिलहाल बेल पर बाहर हैं और वापसी के बाद से गेंद से कहर बरपा रहे हैं. संदीप के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. उनपर पहली बार नेपाल की क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच की नजर तब पड़ी थी, जब वो एक शादी में हिस्सा लेने जा रहे थे.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/YatJ4Q3
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/YatJ4Q3
Comments
Post a Comment