जान्हवी कपूर से लेकर सुहाना खान तक, मनीष मल्होत्रा की इंडियन अटायर में दिख रही हैं परी सी, आप भी करें रीक्रिएट
Bollywood Celebrities in Manish Malhotra Designer Dress: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बिना बॉलीवुड अधूरा है. मनीष फिल्मी दुनिया के वे जादूगर हैं, जिन्होंने अपनी कारीगरी से भारतीय फैशन ट्रेंड ही नहीं, बिग स्क्रीन के ट्रेंड को भी हर बार बदला है. यही वजह है कि उनके बनाए गए कपड़े बॉलीवुड की हस्तियां रेड कार्पेट से लेकर, किसी भी इंटरनेशनल या बड़े ईवेंट पर पहनना सौभाग्य समझती हैं. यहां हम दिखा रहे हैं मनीष के उन इंडियन आउटफिट को, जिसे बॉलीवुड की न्यू जेनरेशन अदाकाराओं ने स्टाइल किया और लोगों से जमकर तारीफ मिली. इन आउटफिट्स को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/AflVyxu
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/AflVyxu
Comments
Post a Comment