Exclusive! 'ऊंचाई' से बदली बॉलीवुड कोरियोग्राफर शबीना खान की जिंदगी, फिल्म को बताया करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट
बॉलीवुड कोरियोग्राफर शबीना खान आज बॉलीवुड में किसी परिचय की मोहताज नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में वह एक जाना पहचाना चेहरा हैं. अपनी डांसिंग स्किल के जरिए उन्होंने अपने फैंस के दिल में हमेशा अपनी अलग जगह बनाई है. बीते कुछ समय से वह बतौर कोरियाग्राफर अपनी कला से बॉलीवुड डांस को नई परिभाषा दे रही हैं. उनके कुछ मशहूर गाने जैसे सलमान खान की फिल्म 'राधे' का दिल दे दिया, इसके अलावा 'प्रेम रतन धन पायो' के गानों ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/houa0Le
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/houa0Le
Comments
Post a Comment